हरिद्वार

कॉरिडोर योजना के विरोध में निकाले जाने वाले मशाल जुलूस को लेकर महानगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने की बैठक 

कमल मिश्रा  

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस के बैनर तले 1 दिसम्बर को हरिद्वार कॉरिडोर योजना के विरोध में निकलने वाले मशाल जुलूस के लिए आज महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर से मशाल जुलूस में व्यापारियों की सहभागिता हेतु मुलाकात की।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कॉरिडोर योजना के जरिए भाजपा सरकार हरिद्वार के व्यापारियों की आजीविका को छीनने का काम कर रही है। जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के स्वाभिमान और धार्मिक स्वरूप के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री अरविंद शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी कहा कि जब कुंभ और अर्धकुंभ में सरकारें सौंदर्यकरण के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाती हैं तो फिर कॉरिडोर की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में सीमित क्षेत्र है जहां कॉरिडोर की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉरिडोर योजना से केवल व्यापारी वर्ग ही प्रभावित नहीं होगा बल्कि होटल, धर्मशाला, रेडी पटरी, रिक्शा आदि कार्य करने वाले भी बुरी तरह से प्रभावित होंगे और उनके रोजगार पर कुठाराघात करने के अतिरिक्त भाजपा सरकार उनके भविष्य को अंधकार में ले जाने का कार्य कर रही है और कॉरिडोर योजना केवल चंद पूंजीपतियों के लिए बनाई गई योजना है। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर ने कहा कि व्यापारी वर्ग किसी भी सूरत में हरिद्वार में कॉरिडोर नहीं बनने देगा। उन्होंने 1 दिसम्बर को कांग्रेस द्वारा निकाले जाने वाले मशाल जुलूस को पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया। इस अवसर पर अमन गौर, सोनू कुमार भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button