राजकीय विद्यालयों के लिए स्वीकृत कार्यों की पटशिलाओं का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया शिलान्यास
इमरान देशभक्त
मुजफ्फरनगर। चौ०चरण सिंह जिला पंचायत सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों के लिए स्वीकृत कार्यों की पट्शिलाओं का शिलान्यास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,नगर पालिका परिषद् की चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप एवं जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ०धर्मेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।शासन द्वारा जनपद के सैंतीस राजकीय विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से 28 स्वच्छ पेयजल,13 मल्टीपरपज हाॅल तथा 5 पुस्तकालयों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है।इस हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 करोड़ 37 लाख 74 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ साक्षी देशवाल ने सरस्वती वन्दना के साथ किया।इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा विद्यार्थियों को जीवन में बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।रामकुमार रागी द्वारा देशभक्ति की कविता प्रस्तुत की गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ०धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा प्रोजेक्ट अलंकार के बारे में विस्तार से बताया। इससे पूर्व जुबली इण्टर काॅलेज,गोरखपुर से मुख्यमंत्री के द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के शुभारम्भ/शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।कार्यक्रम के अन्त में छात्र-छात्राओं को जलपान वितरित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डाॅ०रणवीर सिंह ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य शैलेन्द्र त्यागी,उप प्रधानाचार्य नितिन कुमार,जिला समन्वयक आशीष द्विवेदी,ललित मोहन गुप्ता,विनय यादव, प्रीति चैधरी,अमित कुमार,अजय कुमार,भारत,विनोद कुमार,सुशील कुमार वर्मा, आशुतोष, अविनाश, धर्मपाल ,राकेश, पवन मेहरा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।