बागेश्वर संवाददाता
बागेश्वर। विधायक पार्वती दास ने बताया कि प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मा0 कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने के नेतृत्व में जनपद बागेश्वर को मिले 13 विशेषज्ञ चिकित्सक मिले है।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश के साथ जनपद बागेश्वर में चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व एवं बेमिसाल कार्य किया है ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ मुहैया करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।
राज्य सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत इन सभी चिकित्सकों की तैनाती प्रदेश के पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में की गयी है। इससे दूरस्थ अंचलों में भी आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।




