स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से न सिर्फ भारत को, बल्कि पूरे विश्व को धर्म, मानवता और कर्म का सच्चा अर्थ समझाया- नितिन गौतम

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
युवाओं को आत्मविश्वास, ऊर्जा और जिम्मेदारी का संदेश देता है राष्ट्रीय युवा दिवस – डॉ संजय शाह

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी राम प्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट अवधूत मंडल में भारत के एक महान आध्यात्मिक गुरु, दार्शनिक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद जी की 163 वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितिन गौतम अध्यक्ष गंगा सभा, विशिष्ट अतिथि डॉ कल्पना चौधरी चिकित्सा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और चिकित्सालय के निदेशक डॉ संजय शाह ने दीप प्रज्वलित कर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितिन गौतम ने कहा कि देश में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों से न सिर्फ भारत को, बल्कि पूरे विश्व को धर्म, मानवता और कर्म का सच्चा अर्थ समझाया।
उन्होंने कहा कि इस दिन को मनाने का खास मकसद नौजवानों को उनके प्रेरणादायक विचारों व आदर्शों से परिचित कराना है इस दिन का महत्व स्वामी विवेकानन्द जी के विचार और कार्यों को युवाओं के बीच पहुंचाना होता है ताकी देश के विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी आगे आकर अपना योगदान दें और देश को नई ऊचाइंयों पर लेकर जाएं।

विशिष्ट अतिथि डॉ कल्पना चौधरी ने कहा कि आज इस दिन को सेलिब्रेट किये जाने का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की विचारों, मूल्यों और आदर्शों को बढ़ावा देना है। इस दिन को भारत सरकार की ओर से वर्ष 1984 में मान्यता दी गई थी। इसके बाद 1985 से प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के के रूप में मनाया जाता है।स्वामी विवेकानंद के विचार सफलता की राह युवाओं को प्रेरित करते है

इस अवसर पर चिकित्सालय के निदेशक डॉ संजय शाह ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस या कहे स्वामी विवेकानंद जी जन्म दिवस, युवाओं को आत्मविश्वास, ऊर्जा और जिम्मेदारी का संदेश देता है उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओं के लिए अंधेरे में भी उम्मीद की किरण बनते हैं
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी आधुनिक भारत के महानतम विचारकों में से एक थे। उन्होंने बताया कि स्वामी जी के विचार और दर्शन आज के युवाओं के लिए पथ-प्रदर्शक हैं। स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति की महानता और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से परिचित कराया। उन्होंने सभी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपने चरित्र का निर्माण स्वयं करें और साहसी बनें।
स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा और उनके आदर्शो पर ही आज उनके नाम पर देश में कई चिकित्सालय संचालित हो रहे है । इन चिकित्सालयों में नर सेवा ही नारायण सेवा के अनुरूप सेवाभाव किया जाता है।
कार्यक्रम में चिकित्सा परिवार अनेकों सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही स्वामी विवेकानंद जी जीवन पर प्रकाश डालते हुए शानदार प्रस्तुति दी

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रावल गंगोत्री हरीश सेमवाल, डॉ योगेश पांडे, डॉ सारस्वत, वशिष्ठ जी , पार्षद परमिंदर गिल, सुमित मल्होत्रा, डॉ अमित अग्रवाल, सचिन शर्मा समाज सेवी, साजन समाजसेवी, पत्रकार कमल मिश्रा , ध्वजपाल सिंह रावत , निधि धीमान डॉ भुवन, संगम सैनी , अमित कुमार, डॉ ज्योति एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


