हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने मोदी जी के आपरेशन सिंदूर की प्रशंसा

प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है ऑपरेशन सिंदूर - डॉ आलोक अग्रवाल 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

प्रधानमंत्री मोदी का दृढ़ संकल्प और भारतीय सेना की कुशल सैन्य शक्ति का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूर 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की है।

सेना की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी का सिंदूर ऑपरेशन भारत देश की अखंडता का प्रतीक है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने भारत देश की महिलाओं का सिंदूर मिटाया है ठीक उसी प्रकार हमारे देश की सेना ने आतंकियों को मिटा कर हमारी देश की माता बहनों के सिंदूर का बदला लेगी।

यह ऑपरेशन न केवल हमारी सेना की कुशल नीति का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प और मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों को उनके ठिकानों पर निशाना बनाकर देश की आन-बान-शान को जिंदा रखा है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!