10 मार्च को होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने की बैठक
कमल मिश्रा
हरिद्वार। 10 मार्च को पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर पर होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने इक्कड़, लालढांग, कांगड़ी, श्यामपुर और गुज्जर बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया और उन्हें कार्यकर्ता सम्मेलन में भागदारी करने का आह्वान किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कांग्रेस की रीति नीति से आमजन को अवगत कराते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए रोजगार सहित अनेकों गारंटिया दी है, वहीं उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी चुनाव से पूर्व होती है और चुनाव जीतने के बाद वही गारंटी जुमलों में बदल जाती है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि मोदी जी ने 2 करोड़ रोजगार, विदेशों से काला धन लाकर सभी के खाते में 15 – 15 लाख देने, महिलाओं की सुरक्षा, 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी करना, मां गंगा की साफ सफाई करना, हर गरीब को 2022 तक छत मुहैया कराना, महंगाई दूर करना, 350 में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना आदि अनेकों गरंटिया दी थी लेकिन चुनाव बाद सभी गारंटी जुमला साबित हुई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मोदी जी द्वारा दी गई गारंटी अर्थात जुमलेबाजी में न आए और देश निर्माण में कांग्रेस की सरकार बनाए।
वहीं दूसरी और कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतु आर्यनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास चंद्रा ने भी आर्यनगर, लाल मंदिर, आवास विकास, गोविंद पुरी आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस अवसर पर विकास चंद्रा ने कहा कि मोदी जी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 400 पार का नारा दिया है। असल में वह नारा चुनाव जीत जाने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम के लिए है। उन्होंने मोदी जी द्वारा पहले दी गई गारंटियों के बारे में बताते हुए कहा कि देश वासियों ने खुद देखा कैसे वे गारंटिया जुमलों में बदल गई। असल में मोदी जी जनता के लिए नहीं वरन चंद पूंजीपतियों के लिए ही काम करते है, उन्हीं के लिए सरकारी नीतियां बनाते हैं। उन्होंने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड के जरिए पूंजीपतियों से अवैध उगाही की है। उन्होंने कहा कि जो जानकारी स्टेट बैंक के पास मौजूद है, इस जानकारी को मोदी सरकार के दबाव में इसलिए सार्वजनिक नहीं कर रही क्योंकि भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी।
बताते चलें कि आगामी 10 मार्च को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा लोकसभा चुनाव का आगाज करने के लिए प्रात 11 बजे पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश भरने हेतु कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिसके लिए महानगर कांग्रेस और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।
जनसंपर्क के दौरान मनोज सैनी, मनोज जाटव, समर्थ अग्रवाल, विभाष मिश्रा, संजय शर्मा, सूरज पाल सिंह, महेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र भारद्वाज, चंद्रपाल रघुवंशी, जगदीश प्रसाद, सतीश कुमार, राजेंद्र गुप्ता आदि साथ थे।