हरिद्वार

भीमराव अंबेडकर के  महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने  जिला कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित की

कमल मिश्रा 

हरिद्वार।   भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, महान अर्थशास्त्री, समाजसुधारक, भारत के प्रथम कानून मंत्री, सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं जन सेवा हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य चिरकाल तक समाज को नई दिशा दे रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है

इन सभी को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही दलितों, वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है।

मोदी सरकार ने दलितों एवं गरीबों के लिए अनेकों योजनाओं को चलाकर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि यही वह तबका है जो देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है इसके उत्थान के बिना एवं सबको समान अधिकार पर लाए बिना देश का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है सब का प्रयास है आए हुए सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा प्रभारी लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, तेलु राम प्रधान, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी ,प्रणव यादव ,सीमा चौहान, सरिता अमोली, सचिन चौहान, सूर्यकांत सैनी, प्रमोद सैनी, धीरज पचभैया, गजेंद्र चौधरी, विजयपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button