Blog

राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस ने फिर चलाया बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन अभियान, 09 मकान मालिकों पर ठोका नब्बे हजार रूपये का जुर्माना

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं जनपद में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन किया और साथ ही  जनता को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।

सत्यापन अभियान के दौरान  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में कोतवाली रानीपुर पुलिस टीमो द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अशोक वाटिका कालोनी,सिद्वी विनायक कालोनी सलेमपुर व सुमनगर क्षेत्र* में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया ।

अभियान के दौरान पुलिस टीमो द्वारा मौके पर कुल 85 बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन किया गया, तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर  09 मकान मालिको के कुल 90,000/रू0 के कोर्ट चालान किये गए।

इस अवसर पर साथ के  उ0नि0 विकास रावत, उ0नि0 अर्जुन उ0नि0 मंजुल रावत,अ0उ0नि0 नन्द किशोर, कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!