कुछाली आश्रम में चल रही भागवत कथा में चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव लीला ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
श्रवण कुमार झा /कमल मिश्रा
हरिद्वार। श्रवण नाथ नगर के श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में जारी श्रीमद् भागवत सप्ताह यज्ञ के चौथे दिन कथा वाचक महोत्सव के चौथे दिन कथाव्यास आचार्य श्री रविशंकर जी ने श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि जब ईश्वर इस धराधाम पर अवतरित होते हैं तो जीव की प्रतिकूल परिस्थितियां भी अनुकूल बन जाती है।
कंस के कारागार में जब श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो देवकी और वासुदेव के बंधन और जेल के दरवाजे स्वतः ही खुल गए।
श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का अथाह भण्डार है। जिसे जितना ग्रहण करो जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। कथा के प्रत्येक सत्संग से अतिरिक्त ज्ञान की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि गंगा तट पर संतों के सानिध्य में श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। कथा के प्रभाव से जीवन पूरी तरह बदल जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने और आयोजन का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए तथा दूसरों को भी कथा श्रवण के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण का लाभ तभी है।
आज कथा में श्री महंत विमल दास जी महाराज बापू शासन गिर गुजरात, श्री महंत प्रमानंद जी महाराज उड़ीसा ब्रहमपुर,सुंदर राम दास जी महाराज, हेमंत कश्यप जी महाराज रतलाम मध्यप्रदेश की भी उपस्थिति रही।
कथा में मुख्य रूप से यजमान नोएडा से पहुंचे श्रीमती सीमा एवं रामकिशन सेठ श्रीमती प्रीति एवं विवेक गोस्वामी श्रीमती दमन रानी नागपाल राघव राधे कृष्णा नागपाल लेना नागपाल आर्यन नागपाल मुंबई फरीदाबाद से श्रीमती राधा मनोचा रोहित मनोचा श्रीमती शिखा योगेश विरमानी रयान गायन श्रीमती निशा भूपेश जोशी श्रीमती शीला देवी श्री हुकुमचंद दर्शन लाल कुंदन लाल केदारनाथ नागपाल श्रीमती मधु सुरेश अनेजा श्रीमती नेहा अंशुल अनेजा श्रीमती फाल्गुनी आकाश अनेजा श्रीमती ममता नागपाल श्रीमती ज्योति हरीश नागपाल कुणाल एकता वैभव नागपाल सहित बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु गन भी पहुंचे थे श्रीमती चंद बृजमोहन सेठ, श्रीमती श्वेता, नितिन सेठ, वंदना , दिल्ली से फरीदाबाद से पधारे श्रीमती लवेश प्रवीण गुलाटी श्रीमती सलोनी समीर गुलाटी हिडन गुलाटी सुरेश अरोड़ा श्रीमती रुचि ,कपिल अरोड़ा ,श्रीमती कविता ,गौरव अरोड़ा, श्रीमती प्रियंका, जतिन अरोडा, कनिष्क ऋतिक, आराध्या ,श्रीमती सरोज, जगदीश मक्कड, श्रीमती सीमा राम, किशन सेठ तथा श्रीमती प्रीति एवं विवेक गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी मौजूद रहे।
श्री महंत विमल दास जी महाराज बापू शासन गिर गुजरात, श्री महंत प्रमानंद जी महाराज उड़ीसा ब्रहमपुर,सुंदर राम दास जी महाराज, हेमंत कश्यप जी महाराज रतलाम मध्यप्रदेश की भी उपस्थिति रही।