Blogहरिद्वार

स्व0 इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी उन्हें श्रद्धांजलि

उत्तराखंड की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक चेतना के महान प्रतीक थे स्व0 इंद्रमणि बडोनी- डॉ आलोक अग्रवाल

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में  राज्य आंदोलन के सूत्रधार स्व0 इंद्रमणि बडोनी की 100वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्हें याद किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जो कि  उत्तराखंड के गांधी के नाम से जाने जाते थे। बडोनी जी का जन्म 24 दिसंबर 1925 को उत्तराखंड के तत्कालीन टिहरी रियासत के जखोली विकासखंड के अखोड़ी गांव में हुआ था। स्वर्गीय बडोनी जी ने अखोड़ी, नैनीताल और देहरादून से अपनी शिक्षा प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि  स्व0 बडोनी उत्तराखंड की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक चेतना के महान प्रतीक थे।

उन्होंने कहा कि बडोनी ने राज्य आंदोलन को गति देकर एक विशाल जनसमर्थन प्राप्त किया । उनके राज्यहित के प्रति निस्वार्थ भाव, विचार और दृढ़ संकल्प आज भी हमें प्रेरणा देते है ।

उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो पर चलते हुए उत्तराखंड राज्य को एक श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्प लेना होगा यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कॉलेज की प्राध्यापिका प्रणिता भट्ट ने कविता के माध्यम से  स्व0 बडोनी को श्रद्धांजलि  दी। उन्होंने कहा कि स्व0 बडोनी  एक सरल स्वभाव और उत्तराखंड राज्य आंदोलन  के महान योद्धा के रूप में जाने जाते है।

इस अवसर पर बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र नीरज ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एसएफएस डायरेक्टर डॉ मधु शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ पी के शर्मा, डॉ मनीषा, प्रो0 आनंद शंकर सिंह, सुशील कुमार, राहुल कुमार, राजेश ठाकुर, सुनील कुमार गौतम महतो  एवं छात्र छात्रा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!