हरिद्वार

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा नेत्रहीनों, दिव्यांगों व कुष्ठ रोगियों को कंबल एवं  भोजन वितरित किया जाएगा।

मानव सेवा ही गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का उद्देश्य -कमल खड़का

कमल मिश्रा 

हरिद्वार । समाजसेवा के क्षेत्र में गिरवर नाथ जनकल्याण धमार्थ ट्रस्ट के तीन वर्ष पूरे होने पर 30 जनवरी मंगलवार को नेत्रहीनों, कुष्ठ रोगियों एवं जरूरतमंद लोगों को कम्बल तथा भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व नगर विधायक मदन कौशिक कम्बल व भोजन वितरण करेंगे। कमल खड़का ने कहा कि मानव सेवा ही गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का उद्देश्य है। लगातर धर्मार्थ व जनकल्याण के कार्यो में योगदान कर रहे ट्रस्ट का संकल्प है कि कोई भी निराश्रित व गरीब भूखा ना सोए। किसी जरूरतमंद को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस उद्देश्य को लेकर ट्रस्ट द्वारा कई सेवा प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण, गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग, निराश्रित रोगियों के उपचार की व्यवस्था, गरीबों को प्रतिदिन भोजन वितरण आदि कार्यक्रम निरंतर चलाए जारहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर आयोजित किए जा रहे कंबल व भोजन वितरण कार्यक्रम में बलदेव खत्री एडवोकेट, राज कुमार सोनी, राम बहादुर कुंवर, लक्ष्मी गुरुंग, पप्पू कुमार आदि का विशेष सहयोग ट्रस्ट को मिला है। इसके अलावा ललित सोनी, नरेश बेदी, हन्नी वर्मा, सन्नी वर्मा, सचिन शर्मा, नितिन श्रोत्रीय, प्रकाश रूवाली, राज बहादुर श्रीवास्तव, राज कुमार भुसाल, विक्रांत यादव, सुजाता बेदी, गीता देवी, शालू सिंह, रानी राजपूत, हंसा बैन, रश्मि शर्मा, सतिंदर कौर, अभिषेक शर्मा, राकेश दवान, अनुज जोशी, चंद्रशेखर जोशी, राम प्रसाद शर्मा, अमन सैनी, शोभित कश्यप, कृष्णा, सचिन राजपूत, रज्जो देवी, निखिल ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर आदि भी सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button