अल्मोड़ाएक्सक्लूसिव खबरें

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना- अंशुल सिंह 

 

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो 

अल्मोड़ा, 7 जनवरी 2026।

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना का जनपद स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ गत दिवस समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य कृषकों एवं आमजन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी विभाग अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाहियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, ताकि योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सुचारु रूप से पहुंच सके।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना से संबंधित सभी विभाग पोर्टल पर अपने विभाग से संबंधित वांछित सूचनाएं निर्धारित समयावधि के भीतर अनिवार्य रूप से अपलोड करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा विलंब को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में जिन जिन विभागों की भूमिका है, उन विभाग के अधिकारी योजना से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही करें। योजना से संबंधित सभी प्राविधानों का गहनता से अध्ययन करते हुए आगमी कार्य योजनाएं बनाएं जिससे कृषकों एवं आमजनमानस को योजना का सही एवं प्रभावी लाभ दिलाया जा सके।

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी आनंद गोस्वामी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!