रुड़की

निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कोतवाली गंग नहर में तहरीर देकर विधायक पर  कानूनी कार्रवाई की मांग की

 

वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त 

 रुड़की।विगत दिवस निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी थी कि नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने श्रद्धांजलि सभा में उन्हें धमकाया था,यही नहीं बल्कि उन्होंने उनपर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि उनको विधायक द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है,जिसे लेकर नगर की राजनीति में भूचाल सा आ गया था।

निवर्तमान मेयर गौरव गोयल द्वारा गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह विधायक की इस कार्यशैली से काफी भयभीत है तथा उन्हें किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा है।तहरीर में कहा गया है कि उन्हें किसी भी झूठे मुकदद्मे में फंसाया जा सकता है,क्योंकि पूर्व में भी विधायक व उनके समर्थकों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है।विधायक सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं दी गई।तहरीर को दर्ज कर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने विधायक के खिलाफ जांच कर उचित कानूनी करने कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल का कहना है कि वे गत दिवस सोलानी नदी पर बने रपटे को लेकर मुखर हुए थे और इसमें हुए लाखों के भ्रष्टाचार को उन्होंने सार्वजनिक रूप से उजागर किया था,जो विधायक द्वारा दो महापूर्व बनवाया गया था।बरसात के आरंभ में ही यह रपटा बह गया, था।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल का कहना है कि श्रद्धांजलि सभा में नगर विधायक का गुस्सा उन पर टूट पड़ा और उन्होंने सुधर जाने व जान से मार देने की धमकी उन्हें दी थी।

Related Articles

Back to top button