हरिद्वार

एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम डिजिटल साक्षरता अभियान ,बस्ती में भीं किया युवा सर्वेक्षण 

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के द्वारा लगाए जा रहें सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की शुरुवात स्वयंसेवकों के द्वारा योग करने से हुई। उसके बाद स्वयंसेवकों को कार्य का आबंटन किया गया। स्वयंसेवक के एक दल ने सफाई कार्य कर श्रमदान किया। स्वयंसेवकों निखिल , अयान, अमोल , विश्वास ,निलेश, शौर्य, मोहित, चंदन , प्रांजल ने भारत सरकार द्वारा युवा सर्वेक्षण किया जिसमे अभिगृहित मालिन बस्ती बैरागी कैंप में झुग्गी झोपड़ियों में जाकर औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण कार्य किया। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मयंक पोखरियाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी। बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवकों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर मालिन बस्ती के बच्चो एवम उनके अभिभावकों को जानकारी दी।

इस दौरान मालिन बस्ती की बेटियों ने कविता, सामान्य ज्ञान, वर्णमाला सुनाई। कार्यक्रम के बाद बेटियों को समान्य ज्ञान की जानकारी लेकर उनको सम्मानित किया गया। स्वयंसेवक बिकास कुमार पंडित,अमोल शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के विभिन्न पहलुओं को सबके सामने रखा। स्वयंसेवक अमोल शुक्ला एवम ध्रुव शर्मा ने साइबर सिक्योरिटी एवम डिजिटल साक्षरता पर बस्ती की पाठशाला में जाकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान मलिन बस्ती के पाठशाला में बेटियों को शिक्षा का महत्व समझाया एवम पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने बस्ती में जाकर भारत सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी लोगों को बता रहे है जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। सांस्कृतिक सत्र के दौरान स्वयंसेवक अमोल शुक्ला ने मिर्जापुर जिले की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी दी। स्वयंसेवक मोहित शांडिल्य एवम उमेर ने शायरी की शुभम गौतम ने गीत के माध्यम से सबका मनोरंजन किया। इस दौरान लोकेश भारद्वाज ने स्वयंसेवको द्वारा चला रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। कुलपति प्रो० सोमदेव शतांशु, कुलसचिव प्रो० सुनील कुमार एवम संकायाध्यक्ष प्रो० विपुल शर्मा ने इकाई चार को चौथे दिन के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!