Blogनैनीताल

आगामी चुनावो मे प्रदेश की दशा-दिशा तय करने में युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका- पवन रावत

 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

उत्तराखंड बेरोजगार संघ, नैनीताल विधानसभा के कार्यकर्ताओं के एक बैठक कैंची  धाम में आयोजित

नैनीताल। बुधवार को कैंची धाम में उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे मुख्य वक्ता रहे बेरोजगार संघ के कुमाऊँ मण्डल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा व कार्तिक उपाध्याय ने बैठक में विधानसभा के अतंर्गत लोगो के बेरोजगार संघ से जुड़ने व अभी तक हुए कार्यो की समीक्षा की व उन्होंने बेरोजगार संघ की भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डाला विधानसभा के साथ ही भवाली व नैनीताल नगर ईकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें नैनीताल नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कुमाऊँ विश्विद्यालय के अंतर्गत डी.एस.बी परिसर की विभिन्न समस्याओ को लेकर अपने विचार साझा किए।  जिसमें डी.एस.बी परिसर के आस-पास छात्रावास मे रह रहें छात्र-छात्राओं की समस्या को देखते हुए एम्बुलेंस की मांग मुख्य रही व आगामी छात्रसंघ चुनावों को लेकर चर्चा हुई वही भवाली नगर अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा की बेरोजगार संघ द्वारा जो भी समस्याएं अधिकारीयों के समक्ष रखी जा रही हैं उसपर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही हो रही हैं व अधिकारी गंभीर नजर आते हैं बैठक में बेरोजगार संघ व बाॅबी पवार के संघर्षों पर भी चर्चा हुई जिसपर संयोजक कार्तिक उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए ।

इस दौरान नैनीताल विधानसभाध्यक्ष पवन रावत ने कहा की प्रदेश के युवाओं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में सभी को साथ मिलकर हर क्षेत्र से आगे आना होगा आगामी चुनावो मे प्रदेश की दशा-दिशा तय करने में युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली हैं उन्होंने सभी से अपील की, की युवा अपने हक की लडाई के लिए आगे आए इस दौरान काशीपुर मे 19 वर्षीय युवा आयुष रावत पर मीम को लेकर हुए विवाद पर भी सभी ने अपने विचार रखे और कहा की इस लड़ाई मे सभी आयुष के साथ हैं उनपर लगायी गई धाराएं बेबुनियाद हैं।

विसं अध्यक्ष पवन ने बताया की वर्ष 2020 मे उनके उपर भी ऐसे ही राजनैतिक दबाव मे फर्जी मुकदमें लगाए थें उन्होंने कहा की युवाओ की आवाज़ मायने रखती है। सभी को अपनी राय कहने, जानकारी साझा करने और बेहतरी की मांग करने का अधिकार है सत्ता में बैठे लोगों से सहमत या असहमत होने और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों में अपनी राय व्यक्त करने का भी अधिकार है फिर भी सरकारें नियमित रूप से लोगों को बोलने के लिए जेल में डालती हैं – सरकारों का कर्तव्य है कि वे घृणास्पद, भड़काऊ भाषणों पर रोक लगाएं, लेकिन कई सरकारें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अपराध घोषित करने वाले कानून पारित करके शांतिपूर्ण असहमति को दबाने के लिए अपने अधिकार का दुरुपयोग करती हैं। जबकि लगभग हर देश के संविधान में ‘स्वतंत्र अभिव्यक्ति’ के मूल्य का उल्लेख है। उन्होंने कहा की छात्र हितों की लड़ाई पहले भी लड़ी और आगे भी लड़ते रहेंगे व प्रदेश के युवाओं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ने में हम कभी पीछे नहीं रहेंगें उनकी आवाज उठाते रहेंगे। इस दौरान बैठक में बेरोजगार संघ के कुमाऊँ संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ,कार्तिक उपाध्याय

नैनीताल विधानसभाध्यक्ष पवन रावत, नैनीताल नगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, भवाली नगर अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष राहुल रावत, सचिव पियूष कुमार, नितेन्द्र सिंह बिष्ट, भवाली संरक्षक संजय बर्गली, विशेष कार्यकारिणी सदस्य मनोज बोरा, प्रदीप आर्या, तरुण कुमार, राहुल आर्या, राहुल जोशी,अभय कुमार, भास्कर, अक्षत, हितेश आदि कई युवा मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button