हरिद्वार

हॉप हॉस्पिटल में अब अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी पीजी आईएमएस  रोहतक की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ

सुपर स्पेशलिटी एवं कैंसर हॉस्पिटल हरिद्वार के चिकित्सा जगत में  एक नई क्रांति

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। पीजीएमएस रोहतक की जानी मानी महिला रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ0 अनुपम पटेल (एमबीबीएस, एमएस) अब सुपर स्पेशलिटी एवं  कैंसर हॉस्पिटल होप में अपनी सेवाएं देंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए होप हॉस्पिटल के  प्रबंधक डॉ एसके मिश्रा ने बतया कि हमारा उद्देश्य है कि हम हरिद्वार शहरवासियों को एक  अच्छी से अच्छी  चिकित्सा सुविधा कम  दामों पर  प्रदान कर सके ।  उन्होंने कहा कि आम आदमी को  समय पर चिकित्सा सुविधा  ने मिलने के कारण  उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

इसी को देखते हुए  हम हरिद्वार शहर में हॉप हॉस्पिटल में  बेहतर से बेहतर डाक्टरों की टीम लाने का प्रयास जारी है । जिससे कि कम दाम पर आम आदमी को भी बेहतर इलाज मिल सके।

उन्होंने कहा कि महिला महिला जो कि गृहणी होने के साथ-साथ एक जग जननी भी है। महिलाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हए हॉप हॉस्पिटल में एक महिलाओं के लिए एक विशेष पहल  की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा पर 20%, शारीरिक जांचों पर 20% और ऑपरेशन आदि इत्यादि पर 50% तक की विशेष छूट रखी गई है।

किसी भी जानकारी हेतु आप निम्न नंबरों से जानकारी प्राप्त कर सकते है। 8126601167 एवं 8126601168

 

Related Articles

Back to top button