हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज में हरेला पर्व के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार जुलाई 2025।

चिन्मय डिग्री कॉलेज में आंतरिक गुणवत्ता और आश्वाशन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में हरेला पर्व के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

कुरियाल एवं कनेर का वृक्ष लगाकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक  अग्रवाल ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड का लोकपर्व है आज इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम केवल वृक्षारोपण तक सीमित न रहें, बल्कि हम वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन का उत्तरदायित्व भी हमे ही निभाना होगा ।
उन्होंने कहा कि हमे वृक्ष लगाकर धरती पर जीवन जीने को आसान करना है ।


उन्होंने कहा कि आज बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण धरती पर पेड़ो का कटान तो किया जा रहा है लेकिन वृक्ष लगाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को चलाकर मुख्यमंत्री धामी ने एक नई पहल शुरू की है जिससे पूरे उत्तराखंड प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश प्रदूषण मुक्त रहेगा।

कार्यक्रम में वृक्षारोपण के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. मनीषा ने कहा कि हमे वृक्षों के संरक्षण के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी होगी।
वहीं प्राध्यापक डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान है इस पर्व का मनाया जाना एक सकारात्मक ओर सामाजिक संदेश देता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से आए डॉ सुरेंद्र पुरी, विजय गोदियाल, कमल मिश्रा, सोनू कुमार, गौतम महतो, किशन पाल, जसवंत कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button