Blog

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  के तहत एवं  किया वृक्षारोपण  कार्यक्रम

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत नवोदय नगर, अन्यकी एवं दादूपुर गोविंदपुर विद्यालय भवनों का लोकार्पण

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार, 22 सितम्बर 2025।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अवसर पर हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नवोदय नगर में एक भव्य समारोह का आयोजन हुआ।

इस ऐतिहासिक अवसर पर एक साथ तीन विद्यालय भवनों — नवोदय नगर, अन्यकी एवं दादूपुर गोविंदपुर — का लोकार्पण किया गया।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल : मुख्य प्रायोजक

इस आयोजन का मुख्य प्रायोजक आईटीसी मिशन सुनहरा कल रहा, जिसने विद्यालयों के सुंदरीकरण, आधारभूत संरचना सुधार एवं स्वच्छता पहलों को मूर्त रूप दिया।

मुख्य अतिथि, हरिद्वार की लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीनों विद्यालय भवनों का लोकार्पण किया।

 

 

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा विद्यालयों में किए गए शैक्षिक पेंटिंग्स, लर्निंग एड्स, दिव्यांग अनुकूल शौचालय एवं बालक-बालिकाओं हेतु पृथक शौचालय निर्माण की पहल अनुकरणीय है।”

उन्होंने “स्वदेशी अपनाने” पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उस दृष्टि की सराहना की, जिसमें कॉरपोरेट जगत को सीएसआर फंड को ग्रामीण विकास व विद्यालय सुधार में लगाने हेतु प्रेरित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “स्वच्छता ही सेवा” संकल्प के माध्यम से देश को नई दिशा दी है और हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती से आम जनमानस को सीधी राहत मिली है।

वृक्षारोपण एवं संदेश

माननीय सांसद ने “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी अपनाने तथा नवरात्रि पर्व की शुभकामनाओं का संदेश दिया।

रानीपुर विधायक  आदेश चौहान ने कहा कि आईटीसी मिशन सुनहरा कल विद्यालय सुधार के साथ-साथ मंदिरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बच्चों में व्यवहार परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भी सराहनीय योगदान दे रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साह और प्रेरणा से भर दिया।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल की साझेदार संस्थाएँ

श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, लोक मित्र, बंधन इन्फोसिस और इन्फोटेक — ने सक्रिय भागीदारी की।

भुवनेश्वरी महिला आश्रम की महिला सुपरवाइजर द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता गीत विशेष आकर्षण रहा।

विशेष उपस्थिति आईटीसी लिमिटेड से मानव संसाधन प्रमुख श्री पमीश कुमार, कार्यक्रम संचालन व समन्वयन में  सचिन काम्बले एवं आर्यन मिश्रा,   भुवनेश्वरी महिला आश्रम के मानव संसाधन प्रमुख  गिरीश चंद्र, कार्यकर्ता लुबना अंसारी, आदित्य सैनी एवं शिखा जूली, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राठौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए  के. एन. तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष  आशु चौधरी, प्रधानाचार्य  विनय तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वच्छता शपथ

समापन पर डॉ. पंत (परियोजना प्रबंधक, श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम) ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता शपथ दिलाई।

नवोदय नगर, अन्यकी और दादूपुर गोविंदपुर विद्यालय भवनों का लोकार्पण हरिद्वार क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा शैक्षिक एवं सामुदायिक आयोजन सिद्ध हुआ।

यह आयोजन न केवल शिक्षा व स्वच्छता के संगम की मिसाल बना, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और स्वदेशी संकल्प का प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!