पॉड टैक्सी का रूट जल्द ही किया जाए सार्वजनिक- संजीव चौधरी
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार । राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक ज्वालापुर रेलवे फाटक स्थित जिला कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक मे पॉड टैक्सी और कॉरिडोर को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का निर्णय अप लिया गया और साथ ही प्रशासन से माँग करी गई की जल्दी से जल्दी इसके नक़्शे को सावर्जनिक किया जाए। बैठक में नए सदस्यों को जोड़कर व्यापार मंडल में जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते है प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की पॉड टैक्सी व कॉरिडोर को ले कर व्यापारी भ्रम की स्तिथि मे है और आगे उनका क्या भविष्य है इसको ले कर चिंतित है प्रशासन को तत्काल पूरी स्तिथि स्पष्ट कर देना चाहिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनेक धार्मिक स्थानो पर कॉरिडोर बना कर सोंदरियकरण किया है और हरिद्वार को भी पॉड टैक्सी और कॉरिडोर उनकी एक बड़ी सौग़ात है पर इससे किसी व्यापारी का हित प्रभावित ना हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए
नवनियुक्त अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय व महामंत्री विपिन कश्यप ने कहा की धीरवाली के व्यापारी के अनेक समस्याए है जिसको अब व्यापार मण्डल से जुड़ कर उठाया और हल कराया जाएगा संगठन ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जायेगा और हर व्यापारी की आवाज़ को संगठन के साथ जोड़ा जाएगा
बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रिय जिला अध्यक्ष, विनीत धिमान जिला महामंत्री, भारत तलुजा जिला उपाध्यक्ष, विशाल माथुर शहर अध्यक्ष, हरविंदर सिंह महामंत्री, मृत्युंजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अर्पण ग्रोवर रेलवे रोड व्यापार मण्डल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजेश अरोरा व शहर उपाध्यक्ष जेके जिन्दल उपस्तिथ रहे