जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला गंगा संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक

बागेश्वर 04 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की नदियों के संरक्षण, पुनरुद्धार एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं स्रोत पर कचरा पृथक्करण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर क्षेत्र के सभी नालों की नियमित सफाई पर विशेष बल दिया।
नगर पंचायत कपकोट को ट्रेचिंग ग्राउंड हेतु भूमि चिन्हित करने, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कूड़े का पृथक्करण करने एवं गीले तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग संग्रहित करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग को जनपद की प्रमुख नदियों एवं सहायक नदियों के किनारे स्थित गांवों को चिन्हित कर प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं सिंचाई विभाग को कुंती नाले के ट्रीटमेंट हेतु ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी विवेक परिहार ने अवगत कराया कि जनपद के सभी नगर निकायों में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण किया जा रहा है। साथ ही नैचुरल फॉर्मिंग कॉरिडोर योजना के तहत जनपद में 39 क्लस्टरों में प्राकृतिक खेती की योजना संचालित है। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत 14 क्लस्टर चयनित किए गए हैं।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


