एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी,  दो दिन पूर्व लापता 05 वर्षीय मासूम को खोज निकाला

बच्ची को स्वकुशल पाकर उसके माता पिता खुशी भरी आंखों से  हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद

 

कमल खड़का 

हरिद्वार। हरकीपौड़ी के समीप से लापता हुई  5 वर्षीय  मासूम को हरिद्वार पुलिस ने माता पिता  द्वारा शिकायत दर्ज होने के कुछ  ही घंटों में खोज  निकला । बच्ची   के माता  पिता ने हरिद्वार पुलिस का किया धन्यवाद।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि  27 जुलाई  को  कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने  नगर   कोतवाली हरिद्वार में तहरीर दी  कि उनकी पुत्री कुमारी सुधा उम्र 05 वर्ष हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।

घटना की गंभीरता को से लेते हुए गुमशुदा बालिका  की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे लगभग 250-300 सी  सी टीवी कैमरों की गहनता से जांच पड़ताल की

साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाते हुए आज पुलिस टीम ने  लापता / अपहर्ता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।

 ओर परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह

2. निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द रमोला

3. उपनिरीक्षक चरण सिंह

4. का0 कमल मेहरा

5. का0 निर्मल रांगण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!