उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत हरिद्वार में शिक्षा की सशक्त पहल

रावली महदूद में नए सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए लोकमित्र संस्था द्वारा विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों के लिए वैकल्पिक शिक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य ऐसे बच्चों को पुनः औपचारिक स्कूली शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित एवं सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य के अंतर्गत जनपद में कुल 25 सप्लीमेंट्री लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को विकासखंड बहादराबाद के रावली महदूद क्षेत्र में एक नए शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस शिक्षा केंद्र का औपचारिक लोकार्पण बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा (प्रधानाचार्या, कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) तथा वार्ड पार्षद श्री कृष्ण जी की गरिमामयी उपस्थिति में रिबन काटकर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान केंद्र में अध्ययनरत बच्चों द्वारा स्वागत कार्ड भेंट कर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया, जिससे कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं भावनात्मक रहा।

इस अवसर पर लोकमित्र परियोजना की समन्वयक ज़ाफ़री ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोकमित्र संस्था द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में लगभग 1000 बच्चों के साथ कार्य किया जा रहा है। इन 25 शिक्षा केंद्रों के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा, नियमित अध्ययन की आदत एवं विद्यालय में पुनः नामांकन हेतु तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष में अब तक लगभग 700 बच्चों को औपचारिक विद्यालयों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक किया गया है, जो इस परियोजना की प्रभावशीलता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उन्हें नियमित रूप से पढ़ाई कर अपने जीवन को बेहतर दिशा देने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों को चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान करते हुए किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत सहायता लेने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों द्वारा बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर लोकमित्र संस्था की कोऑर्डिनेटर ज़ाफ़री, फील्ड सुपरवाइज़र शालू, यासमीन एवं अनुराधा, तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सीडीपी प्रबंधक श्री सचिन काम्बले ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में एसबीएमए संस्था के समन्वयक श्री रंजीत कैंतुरा की भी विशेष उपस्थिति रही। सभी वक्ताओं ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं लोकमित्र संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के वंचित वर्ग के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

यह शिक्षा केंद्र न केवल बच्चों को ज्ञान से जोड़ने का माध्यम बनेगा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, सुरक्षा और बेहतर जीवन की ओर अग्रसर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!