सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा विवेकानंद कुष्ठ आश्रम में वितरित की गई खाद्य सामग्री

हरिद्वार। विशेष नारायण सेवा कार्यक्रम के तहत आज सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में पितृ अमावस्या के पावन अवसर पर विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया।

इस विशेष पुण्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आध्यात्मिक स्वयंवयक प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि हमारी टीम के सदस्यों द्वारा जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला एवं खीर का प्रसाद उपलब्ध कराया गया, साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 50 किलो आटा, 40 किलो चावल, 6 किलो दाल, 10 किलो चीनी, 1 किलो चायपत्ती, 5 लीटर तेल सरसों का, 5 किलो नमक, 1 किलो मसाले, साबुन नहाने के 12 एवं कपडे धोने के 12 और 4 दर्जन केले, बच्चों को कुल 40 पैकेट बिस्कुट उपलब्ध कराए गए साथ ही सभी कुष्ठ रोगियों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया l उक्त के अतिरिक्त कपड़े, साड़ी भी भेंट की गई.. समिति के कुल 7 सदस्यों ने आज की एक महत्वपूर्ण सेवा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।




