हरिद्वार

जिला स्तरीय  बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कार वितरण

कमल मिश्रा 

हरिद्वार। योगस्थली परिसर रोशनाबाद मे मुक्केबाजी संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता समापन के अवसर पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुशल संगठन कर्ता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड राकेश गिरी ने बॉक्सिंग विजेताओ को पुरस्कार वितरण किया ।

गौरतलब है कि राकेश गिरी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़े हैं और उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तराखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है उनकी शालीनता एवं व्यवहारिकता उन्हें अलग राजनेताओ की श्रेणी मे खड़ी करती है यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है इस अवसर पर राकेश गिरी ने कहा कि बॉक्सिंग एक मार्शल आर्ट और ओलंपिक खेल है, जिसमें दो प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे के खिलाफ मुक्केबाजी करते हैं। यह खेल शारीरिक फिटनेस, गति, चपलता और मानसिक दृढ़ता की मांग करता है।

उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग में मानसिक दृढ़ता भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें दबाव के तहत शांत रहना और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है बॉक्सिंग एक उत्कृष्ट शारीरिक व्यायाम भी है, जो ताकत, गति और सहनशक्ति में सुधार करता है बॉक्सिंग खेल तनाव और चिंता को भी कम करने में मदद करता है और आत्मविश्वास बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक बॉक्सर्स हुए हैं जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए जिनमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध बॉक्सर्स मोहम्मद अली एक महान बॉक्सर थे, जिन्हें “द ग्रेटेस्ट” के नाम से जाना जाता है माइक टायसन जिन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती, मैरीकॉम एक भारतीय महिला बॉक्सर है जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ,पूर्व लोकपाल एव सदस्य बाल कल्याण समिति न्यायापीठ हरिद्वार सुनीता चौधरी, मुक्केबाजी संघ के जिलाध्यक्ष विशाल गर्ग ,प्रदेश उपाध्यक्ष रोहन सहगल , जिला उपाध्यक्ष भाजपा लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुक्केबाजी संघ हरिद्वार प्रदीप चौधरी व जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी , सह सचिव मुक्केबाजी संघ हरिद्वार राकेश चौधरी व सचिव नवीन चौहान, राजबीर कश्यप , महेंद्र कश्यप , जनपद बॉक्सिंग एकेडमी एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं उनके शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!