Blog

नगर निकाय चुनाव में  मतदाता सूची में धांधली को लेकर चुनाव की पारदर्शिता पर उठाए सवाल साथ ही जांच हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएलओ, प्रशासन के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में निकाय/ पालिका /नगर पंचायत 2025 के चुनाव 23 जनवरी 2025 को संपन्न हुए। इस बार चुनाव में बहुत खामियां देखने को मिली हैं। हरिद्वार निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड से स्थानीय मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने की शिकायतें सामने आई हैं। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए वह उक्त लोग स्थानीय नहीं थे। जिसके कारण चुनाव प्रभावित हुआ और चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल उठता है।

चुनाव से पूर्व वार्डों में नियुक्त किए गए बीएलओ और कुछ अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों से छेड़छाड़ की गई और सोची समझी साजिश के तहत स्थानीय मतदाताओं के नाम गायब किए गए और बाहरी लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। यह बहुत निंदनीय है और इस साजिश में शामिल बीएलओ और अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिन्होंने आम स्थानीय नागरिक के मताधिकार को छीना, उन्हें अपने वोट को डालने से रोका। संविधान में वोट का अधिकार भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को है।

कई मतदान केंद्रों में फर्जी मतदाताओं को पकड़ा भी गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही हैं। जिन्हें पकड़ा उनके पास स्थानीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड आदि कुछ भी नहीं था। इसलिए आपसे निवेदन है कि मतदाता सूची से स्थानीय लोगों के नाम गायब करने और बाहरी लोगों के नाम शामिल किए जाने वालों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगों को न्याय दिलाएं तभी चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष चुनाव करवाए जा सकेंगे। जब तक जनता को न्याय नहीं मिलता युवा कांग्रेस प्रदेश में इस मुद्दे पर आंदोलन करने को बाध्य है।

ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना के अतिरिक्त पूर्व महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, इदरीस मंसूरी, दीपक राज, समर्थ अग्रवाल, तनिषा गुप्ता, दीपिका गुप्ता, तरुण व्यास, सत्येंद्र वशिष्ठ, मोहित, अंकित चौधरी, चंद्रशेखर, दीपक धीमान, अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!