Blog

नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का हुआ भव्य स्वागत और अभिनन्दन

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। शिवालिक नगर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का नवोदय नगर व्यापार मंडल, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। यह अवसर एक ऐतिहासिक दिन के रूप में चर्चित हुआ, जब नगरवासी और व्यापारियों ने एकजुट होकर अपने लोकप्रिय नेता के पुनः चुनाव में सफलता को सेलिब्रेट किया।

स्वागत समारोह में राजीव शर्मा ने नगरवासियों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि पूरे नगर की जीत है। उन्होंने कहा, “यह विश्वास और सहयोग मुझे नगरवासियों और व्यापारियों ने दिया है, और मैं इसे अपने कर्तव्यों को और अधिक जिम्मेदारी से निभाने के रूप में देखता हूं। मैं वादा करता हूं कि हम मिलकर शिवालिक नगर को और भी बेहतर और समृद्ध बनाएंगे।”

राजीव शर्मा ने व्यापार मंडल के सदस्यों से बातचीत करते हुए कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है और उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के व्यापारिक विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल सुनिश्चित करने का भी वचन दिया।

इस अवसर पर नवोदय नगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा, “हम राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। उनकी योजनाओं से व्यापारियों को कई नए अवसर मिलेंगे और हम सब मिलकर नगर के समग्र विकास में अपना योगदान देंगे।”

कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों ने एकजुट होकर राजीव शर्मा का स्वागत किया और नगर के विकास के लिए उनके प्रयासों को समर्थन देने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि राजीव शर्मा के नेतृत्व में नगर में बुनियादी ढांचे के विकास, स्वच्छता और समाज कल्याण के क्षेत्रों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

राजीव शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “हमारे नगर के विकास के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है, और मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है ताकि हम शिवालिक नगर को देशभर में एक आदर्श नगर बना सकें।”

समारोह में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों, नगरवासियों, और कार्यकर्ताओं की भारी संख्या मौजूद थी जिन्होंने राजीव शर्मा के नेतृत्व को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मनीष चौहान, अवनीश मिश्रा, अशोक शर्मा, पवन सैनी, सचिन त्यागी, भानु प्रताप, प्रदीप चंदेल, राकेश चौहान, सतीश त्यागी, वतन वर्मा, संचित डागर, देवेन्द्र शर्मा, चौधरी कृष्ण पाल गुजर, अंकित गुज़र, शेखर गहलोत, कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा,आर्यन शर्मा, बीना कोटनाला, दीपा, भागेशवरी, नितू चौधरी, श्याम सुंदर गुप्ता, तरूण डबास, अंकित भाटी, हुकुमचंद कौशिक, हेमंत राय, अजय पाल, अर्पित चौहान, विक्रम पुंडीर, अनिल सिंह, आशीष शर्मा देवेन्द्र शर्मा, वतन वर्मा, संचित डागर, बृजेश तिवारी, अभिषेक शर्मा, रजनीश भारद्वाज, सुखपाल प्रजापति, संजीव तिवारी, राहुल पाल, निरज मलिक, शेखर तोमर, शेखर गहलोत, पंकज मंमगई, अनिल सिंह, चन्दन शर्मा बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button