चिन्मय डिग्री कॉलेज में रेड क्रॉस सोसाइटी का हुआ गठन
रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा, करुणा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है - डॉ आलोक अग्रवाल

कमल मिश्रा
कमल मिश्रा
हरिद्वार 8 मई 2025। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर चिन्मय डिग्री कॉलेज में नवगठित रेड क्रॉस सोसाइटी की थीम “मानवता के पक्ष में” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता की सेवा, करुणा, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने टीम के सभी मेंबर्स, छात्र-छात्राओं, सम्माननीय जनों का आभार व्यक्त किया व सभी को सेवा भावना अपनाने का निवेदन किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी इंचार्ज सुरभि गुप्ता ने महाविद्यालय में रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन पर सभी को बधाई देते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव आर. के. जैन के संदेश पत्र को पढ़कर सुनाया।
टीम के कोर सदस्य आशीष द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी को विकसित रूप से समझाने के लिए पावर प्वाइंट प्रस्तुति की गई। छात्रों द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के सिद्धांतों मानवीयता की भावना को काफी सरहा गया। जाति,संप्रदाय,धर्म आदि से ऊपर उठकर सेवा ही परम धर्म है की भावना सभी में सराबोर रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने रेड क्रॉस गीत सुना ।
इस अवसर पर रेड क्रॉस इंचार्ज सुरभि गुप्ता, रेनू टंडन, मुस्कान सलमानी, आशीष, निवेदिता डॉ आनंद शंकर, डॉ पी के शर्मा डॉ मनीषा डॉ मधु उपस्थित रहे ।