Blog

रुड़की एडवोकेट बार एसोसिएशन ने बार संघ सभागार में किया होली मिलन समारोह का आयोजन

इमरान देशभक्त 

रुड़की। रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से बार संघ सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम अपर जिला जज ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति पूरे विश्व मे सबसे अनोखी और अदभुत इसलिए है कि यहां की अनेकता में एकता,वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा सबको अपनी ओर खींचती है।

सीनियर सिविल जज श्रीमती त्रिखा रावत ने कहा कि होली, दिवाली ,ईद, दशहरा हमारे ऐसे त्यौहार है जो हमारी सांस्कृतिक एकता प्रदर्शित करने के साथ हमको अच्छाई और बुराई में भेद करना भी सिखाते हैं।

एडीजे अम्बिका पन्त व अपर सिविल जज नवल किशोर ने भी होली मिलन को दिलों का मिलन बताते हुए भाईचारे और सौहार्द की भावना पर बल दिया।

इस अवसर पर पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर एडवोकेट के निर्देशन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें कवियों ने होली गीत,गजल और मुक्तक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी लिल्लु सिंह व सचिव एडवोकेट राजीव चौधरी ने विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

कवि सुरेंद्र सैनी ने अपनी रचना में पढ़ा कि…..

बढ़ो प्यार को भर के पिचकारियों में,

खुशी नाच उठे ऐसी होली मनाओ,,

शायर ओम प्रकाश नूर ने पढ़ा कि…..

मोहब्बत के नगमे फजा में गुंजाओ,

सभी दिल से मिल कर के होली मनाओ,,

अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने अपने गीत में यह सन्देश दिया कि…..

यहाँ पर दफन कर दो,धर्म और जाति के झगड़ो को,

विचारों की मिटा दो जंग है त्यौहार होली का,,

इसके अलावा रामपाल दीवाना,सुधीर शर्मा,भारत तोमर,अतुल शर्मा,राव मुनफैत अली ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट सुखपाल सिंह ने और संचालन एडवोकेट प्रेम सिंह गोदियाल ने किया ।

 

Related Articles

Back to top button