रुड़की

माता की चौकी में पहुंच रुड़की मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर लिया मां का आशीर्वाद

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

 रुड़की।नववर्ष के उपलक्ष में साकेत धर्मशाला में माता की चौकी व जागरण में पहुंची कांग्रेस की रुड़की नगर निगम मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मां भगवती कि कृपा पूरे वर्ष हम सब पर बनी रहे।देश-प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि आए।उन्होंने कहा कि मातृशक्ति प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ा रही है।

समाजसेवी नितिन गोयल के संयोजन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में भजन गायक सोनू लक्खा,दिनेश बजरंगी व अजय अग्रवाल ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर अमित सिंघल,मोनिका अरोड़ा,मनीष अरोड़ा,अचल शेट्टी,माधवी शेट्टी,कपिल सिंघल,पारुल गोयल,अनीता गोयल,सविता अरोड़ा,साक्षी अरोरा,शुभम गोयल, प्रिया आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद है।

Related Articles

Back to top button