रुड़की

इकबालपुर नागल परियोजना किसानों के लिए करेगी संजीवनी का काम – त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

इमरान देशभक्त रुड़की

हरिद्वार लोकसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। सांसद रावत ने इकबालपुर नांगल परियोजना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति को लेकर मुख्यमंत्री योगी से बात की और उन्हें प्रस्ताव सौंपा।

सांसद रावत ने कहा की इस परियोजना के धरातल पर उतरने से जहाँ उत्तराखंड की 15,280 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी,वहीं उत्तर प्रदेश की 17,850 हेक्टेयर कृषि भूमि भी लाभान्वित होगी।इस परियोजना को खरीफ चैनल के नाम से प्रस्तावित किया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के भगवानपुर,बहादराबाद और रुड़की क्षेत्र के हजारों किसानों को इस परियोजना से सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा,साथ ही उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के बलियाखेड़ी और नांगल क्षेत्र के किसानों के लिए भी ये परियोजना बेहद उपयोगी साबित होगी।

सांसद रावत ने कहा कि इस योजना में हरिद्वार जनपद के 74 गांवों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ पहुंचेगा,जबकि उत्तर प्रदेश के 85 गांव लाभ के दायरे में आएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के निर्माण से हरिद्वार जनपद की 2,48,358 आबादी को खेती किसानी में महत्वपूर्ण लाभ हासिल होगा,जबकि उत्तर प्रदेश की 2,25,900 की आबादी लाभ प्राप्त करेगी।उन्होंने कहा कि परियोजना में सिंचाई नहर की कुल लंबाई 72.8 किमी०प्रस्तावित की गई है,जिसमें से 35 किमी०का हिस्सा उत्तराखंड का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!