हरिद्वार

संकल्प सेवा परमो धर्म संस्था ने किया मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार। संकल्प “सेवा परमो धर्म: संस्था द्वारा मेट्रो अस्पताल हरिद्वार एवं संस्था  की अध्यक्षता रंजीता झा  के सौजन्य से सुखवीर सिंह के निवास स्थल रामधाम कालोनी बहदराबाद में   मुफ्त स्वास्थ्य शिविर चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों की ब्लड प्रेशर,सूगर, ई सी जी व आंखों की जांच की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं पूर्वांचल उत्थान संस्था अध्यक्ष आशुतोष पांडे, सुखवीर चौहान राजकुमार, संतोष झा , यतीश राठौर व मेट्रो मेडिकल टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा रंजिता झा ने बताया कि हमारी “संकल्प”संस्था के द्वारा प्रथम स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया , इस शिविर में लगभग 150 की संख्या में लोगों ने जांच करवाई गई।

रंजिता झा ने बताया कि रामधाम कॉलोनी के अधिकांश निवासी सिडकुल में काम करते हैं और अपनी आर्थिक तंगी की वजह से अपनी जांच नहीं करा पाते हैं कई वृद्ध हॉस्पिटल जाने की वजह से अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करा पाते हैं लोगों की जरूरत को देखते हुए और इसकी सफलता से काफी सुखद अनुभूति रहो रही है जैसा कि हमारे संस्था का नाम ही संकल्प है और हमने यह संकल्प लिया है कि हम सभी जगह जाकर खासकर बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया है हमारे संस्था का उद्देश्य है कि हम जन-जन तक अपनी सेवा पहुंचाएं विशेष कर बच्चों और महिलाओं के लिए हमारी संस्था हमेशा तत्पर रहेगी।

इस अवसर महासचिव तरुण शुक्ल, कोषाध्यक्ष सुधा राठौर, सदस्य देवेन्द्र सिंह अर्चना झा, अनुपमा शुक्ला, कंचन व अन्य गणमान्य नागरिक ओर मेडिकल टीम में डाक्टर आंचल चौधरी , डाक्टर दिनेश कुमार , डाक्टर रवीना व मीरा रौतेला , पूनम, रामवीर सैनी शामिल रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!