जिला महानगर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमन गर्ग 21 नवंबर को करेंगे गंगा पूजन

प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमन गर्ग, ग्रामीण जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह द्वारा दिनांक 21 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे गंगा पूजन किया जायेगा।
नव नियुक्त अध्यक्ष अमन गर्ग ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश आलाकमान द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और समर्पणभाव से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ, मातृशक्ति और युवाओं को साथ लेकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करते हुए आगामी 2027 के चुनाव में सत्ता लाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 21 नवंबर को प्रातः 11:00 वे ग्रामीण जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह के साथ कार्यकर्ताओं के साथ गंगा पूजन के लिए शिवमूर्ति चौक से हर की पैड़ी जायेंगे।
उन्होंने कांग्रेस के सभी नेताओं, देवतुल्य कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि पार्टी की मजबूती के लिए गंगा पूजन के कार्यक्रम में जरूर पहुंचे।




