रुड़की

वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने शहीद क्रांतिकारी मंगल पांडे को दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ संवाददाता इमरान देशभक्त 

रुड़की।भाजपा नेता व मानवाधिकार ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन एवं अधिवक्ताओं द्वारा देश की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम क्रांति 1857 की के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगलपाण्डे के जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।श्रद्धाजंलि सभा में एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद क्रांतिकारी मंगलपाण्डे ईस्ट इंडिया कम्पनी की 34वीं बंगाल इंफेंट्री सिपाही थे।अंग्रेजी शासकों की भारतवासियों के प्रति क्रूरता व बदसलूकी को देख क्रांतिकारी शहीद मंगलपाण्डे ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध प्रथम स्वतंत्रता सेनानी पंक्ति गाय की चर्बी लगे कारतूस को मुंह से काटने को मना करते हुए मेरठ से प्रथम स्वतंत्रता क्रांति का बिगुल बजाया गया था,जिस कारण अंग्रेजी शाशकों ने 8 अप्रैल 1857 को गिरफ्तार कर फांसी पर लटका दिया गया था,जिसके फलस्वरूप समस्त भारतवर्ष में स्वतंत्रता क्रांति चिंगारी ने आग का रौद्र रूप धारण कर लिया था।कहा कि हम ऐसे जांबाज क्रांतिकारी को नतमस्तक हो श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।हम सबको देश के शहीदों को स्मरण रख राष्ट्र को मजबूती प्रदान करनी चाहिए हैं।हिंदुस्तानी शहीद मंगलपाण्डे को स्वतंत्रता क्रांति के महानायक मानती हैं।भारत सरकार द्वारा उनकी स्मृति में सन् 1984 में एक डाक टिकट भी जारी किया गया था।श्रद्भजंलि सभा में हरपाल सैनी आर्य,अधिवक्ता विनोद शर्मा,आशीष पंडित,सुनील कुमार गोयल,अशोक कुमार,सचिन गोंड़वाल, मदन श्रीवास्तव,ऋषिपाल बर्मन,मोहित अग्रवाल, राजेश वर्मा,नरेश कुमार नागियान,नीरज मित्तल,ब्रजेश सैनी,पंकज जैन,नरेंद्र जैन,सुधीर चौधरी,अनुज आत्रेय आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button