वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने गन्ना भुगतान तथा मिल संचालन शीघ्र प्रारंभ किए जाने को लेकर एसडीएम से की मुलाकात
इमरान देशभक्त
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार में भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार से शिष्टाचार भेंट कर किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 का इकबालपुर मिल पर किसानों का बकाया भुगतान है,इसके साथ ही गत वर्ष का संपूर्ण गन्ना भुगतान भी इकबालपुर मिल द्वारा नहीं किया गया है।
उन्होंने उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार को बताया कि केवल वार्ता में बार-बार भुगतान करने का आश्वासन दिया गया,किंतु मिल प्रबंधन की ओर से गन्ने का भुगतान नहीं किए जाने से गन्ना किसान बड़े संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि गन्ना मिल तुरंत चालू किया जाए तथा गन्ने का निर्धारण मूल्य भी तय किया जाए।आज किसानों के सामने समय पर भुगतान न किए जाने के कारण आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।चौधरी सुभाष नंबरदार से वार्ता के दौरान उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही किसानों का भुगतान कराया जाएगा तथा फैक्ट्री का संचालन भी होगा,ताकि किसान गन्ना सप्लाई कर गेहूं की बुवाई का कार्य प्रारंभ किया जा सके।उन्होंने इस संबंध में मिल प्रबंधन से भी वार्ता की।इस दौरान संजय कुमार, हरीश,दीपक कुमार,विशाल,मतलूब हसन आदि मौजूद रहे।