एक्सक्लूसिव खबरेंरुड़कीहरिद्वार

वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन ने अपने जन्म दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन, भाजपा जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रूडकी।फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन,युवा भाजपा नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन द्वारा अपने जन्म दिवस अवसर पर हरमिलाप धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा की जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह द्वारा पिता काटकर किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है और रक्त का कोई विकल्प भी नहीं है,क्योंकि जरूरतमंद मरीज को रक्त की पूर्ति के लिए रक्त के माध्यम से ही उसका जीवन बचाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि रक्तदान समाज की उत्तम सेवा है।विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता रहती है,इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में भी घायलों के प्राणों की रक्षा के लिए रक्त की जरूरत पड़ती है,इसलिए रक्त की आवश्यकता को रक्तदान के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन माह में रक्तदान कर सकता है।वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर चैरब जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती और रक्तदान करने से शरीर में रक्त पुनः बन जाता है।उन्होंने कहा कि आज उनके जन्मदिन पर रक्तदाताओं ने इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,जो बधाई के पात्र हैं।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह का इंजीनियर चेहरा जैन द्वारा सम्मान किया गया तथा रक्तदान शिविर में आए अनेकों गणमान्य लोगों ने चैरब जैन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। इस अवसर पर जेपी शर्मा,प्रदीप पाल,अमित प्रजापति,मोहित राष्ट्रवादी,दीपक पांडे,वैध टैक बल्लभ,आकाश कुमार, डॉ तनवीर,शुभम सैनी, अंकित कुमार,रोहित कुमार,दिलीप,माला देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!