Blog

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यार्थियों को वितरित की गई एल्बेंडाजोल दवा

उत्तराखंड उवाच ब्यूरो

चिन्यालीसौड़ 08 अप्रैल 2025 ।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क रूप से वितरित की गई एल्बेंडाजोल दवाई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्णा डबराल ने बताया कि एल्बेंडाजोल दवाई पूरी तरह से प्रमाणित एवं सुरक्षित है और बच्चों तथा किशोरों के लिए बहुत ही आवश्यक है। वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि अक्सर स्वच्छता के अभाव में बच्चों के शरीर में कृमि घर कर जाते हैं जिससे बच्चों में खून की कमी एवं कुपोषण जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। महाविद्यालय की एन0एस0एस0 इकाई सदस्य डॉ सुगंधा वर्मा एवं श्रीमती संगीता थपलियाल ने भी एल्बेंडाजोल वितरण में सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डॉ रजनी लस्याल, डॉ० किशोर सिंह चौहान, डॉ खुशपाल, डॉ विनीत कुमार, डॉ यशवंत सिंह, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, नेहा बिष्ट, डॉ रामचंद्र नौटियाल, डॉ मनोज सिंह बिष्ट,  स्वर्ण सिंह,  मदन सिंह, अमीर सिंह,  सुनील गैरोला,  हिमानी रमोला, सुरेश चंद,  रोशन जुयाल, जितेंद्र पवार,  जयप्रकाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!