उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति : हेमंत द्विवेदी

बीकेटीसी को ध्यान गुफा हस्तांतरित करने हेतु जीएमवीएन ने दी अनापत्ति

कमल मिश्रा 

देहरादून: 30 अगस्त।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में श्री केदारनाथ धाम में स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन अब बीकेटीसी करेगी। उल्लेखनीय है कि अब तक गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन )के द्वारा रूद्र ध्यान गुफा का प्रबंधन किया जा रहा था।

 

श्री केदारनाथ मंदिर से डेढ़ किमी दूरी पर स्थित ध्यान गुफा तब अधिक प्रसिद्ध हुई जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2019 में अपनी केदारनाथ धाम दर्शन भ्रमण यात्रा के दौरान ध्यान गुफा में साधना की थी। इस गुफा को रूद्र ध्यान गुफा भी कहा जाता है। पर्यटन विभाग ने 2018 में यहां पर मौजूद प्राकृतिक गुफा को नया स्वरूप देकर इसका नाम ध्यान गुफा रखा।

 

श्री केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति को हस्तान्तरण किये जाने हेतु जीएमवीएन द्वारा बीते शुक्रवार 29 अगस्त को अनापत्ति दे दी है‌ उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इस संबंध में बीकेटीसी को अवगत कराया है।

 

 

महाप्रबन्धक (पर्यटन) गढवाल मण्डल विकास निगम ने बताया श्री केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा का संचालन वर्तमान में जीएमवीएन के माध्यम से किया जा रहा है। उक्त गुफा का संचालन बीकेटीसी को दिये जाने पर जीएमवीएन को कोई आपत्ति नहीं है, वहीं गुफा के बीकेटीसी को हस्तांतरित किये जाने पर माह सितम्बर 2025 से अक्टूबर 2025 तक 15 पर्यटकों द्वारा ध्यान गुफा हेतु ऑनलाइन अग्रिम आरक्षण किया है जोकि पूर्व की भांति बना रहेगा तथा शीघ्र जीएमवीएन ध्यान गुफा बीकेटीसी को हस्तांतरित करेगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!