हरिद्वार

समाजसेवी प्रकाश जोशी ने श्रीचेतनानंद गिरी आश्रम पहुंच कर लिया संतो का आशीर्वाद

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार। वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश चंद्र जोशी ने  श्रीचेतनानंद गिरी आश्रम पहुंच कर  दो युवा विद्वान संत  स्वामी रामानंद गिरी जी महाराज एवं स्वामी कृष्णानंद गिरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।  इस अवसर पर प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से सुखद  की अनुभूति होती है । समाज सेवी प्रकाश जोशी ने  लगभग एक घंटे तक आध्यात्मिक सत्संग  के रूप में उनकी मधुर वचनों से खुद को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि  उक्त आश्रम चूँकि हिन्दी, संस्कृत, व्याकरण, कर्मकांड, साहित्य, ज्योतिषशास्त्र और वेदशास्त्र का केंद्र बिंदु रहा है इसलिये यहां आकर  अहर्निश सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता  है l

Related Articles

Back to top button