हरिद्वार

चिन्मय डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

बीएससी द्वितीय वर्ष ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

 

कमल मिश्रा 

बालिका वर्ग के हुए फाइनल मैच में बीएससी तृतीय वर्ष विजई रही

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज में हो रही दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुई । फाइनल मैच की शुरुआत कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ मनीषा ने टॉस उछालकर किया

आज का प्रथम फाइनल मैच बालिका वर्ग के बीएससी द्वितीय वर्ष और बीएससी तृतीय के बीच खेला गया । जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष विजई रही।

वहीं कल हुए सेमीफाइनल मैच से फाइनल में पहुंची बीएससी द्वितीय वर्ष और एमएससी के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमें दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला ।

इसी कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार बीएससी द्वितीय ने एमएससी को 3 – 1 से पराजित कर विजय हासिल की।

लड़कों के बीच हुए फाइनल मैच में बेस्ट स्पेंसर अक्षत रावत, बेस्ट सर्विसर रवि राठौर और बेस्ट डिफेंडर आशुतोष सिंह दिया को गया।

वहीं दूसरी और लड़कियों में बेस्ट स्पेंसर अनीशा, बेस्ट सर्विसर नीति देवरानी और बेस्ट डिफेंडर अंजलि जयाल को दिया गया।

मैच के दौरान कॉलेज के छात्र पंकज मणि ने स्कोरर और  निरंजन ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कॉलेज के खेलकूद इंचार्ज डॉ आनंद शंकर सिंह ने कहा कि लड़कों और लड़कियों की टीमों से बेस्ट खिलाड़ी चुनकर यूनिवर्सिटी खेलकूद प्रतियोगिताओं  के लिए चयन किया जाएगा।

खेलों को संपन्न कराने में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल, खेल इंचार्ज डॉ आनंद शंकर सिंह, डॉ मनीषा, सह खेल प्रभारी डॉ ओम कांत, डॉ चेतन अवस्थी, रवि तिवारी , आशीष कुमार, सुरभि गुप्ता, राकेश गुप्ता, कमल मिश्रा, राजेश कुमार , राजेश ठाकुर सुनील कुमार , अमरपाल , आदि ने खेल सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!