हरिद्वार

महंत हरी गिरी महाराज के सानिध्य में  रामनवमी के शुभअवसर पर किया गया विशेष शांति यज्ञ का आयोजन 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा

हरिद्वार । नगर की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी में गत नौ दिनों से चल रहे विशिष्ट अनुष्ठान के समापन पर आज  रामनवमी के विशेष अवसर पर जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरी गिरी महाराज के सानिध्य में विशेष शांति यज्ञ का आयोजन किया गया । विश्व शांति राष्ट्र की उन्नति, प्रगति व आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए किए गए इस अनुष्ठान में नागा संन्यासियों साधु संतों तथा श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इस अवसर पर श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, माया देवी मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी द्वारा 108 कन्याओं का पूजन किया गया तथा हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्रों में श्री मायादेवी मंदिर तथा नगर रक्षक कोतवाल आनंद भैरव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नवरात्रों में प्रतिदिन महामाया देवी का विभिन्न सामग्रियों से विशिष्ट श्रृंगार किया जाता रहा तथा रात्रि में जागरण व प्रतिदिन विशिष्ट हवन आयोजित किए जाते रहे। श्री महंत हरी गिरी महाराज ने इस अवसर पर कहा नवरात्रों के पावन पर्व पर महामाया देवी से समस्त विश्व में शांति राष्ट्र की सुख समृद्धि तथा आगामी लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के साथ-साथ एक मजबूत स्थाई सरकार के गठन की कामना के साथ जब समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए गए। व पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button