
श्रवण झा
हरिद्वार। बीसवें गुरु स्मृति महोत्सव की पावन बेला पर श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। श्री गुरु सेवक निवास उछाली आश्रम में आयोजित इस भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास आचार्य श्री रविशंकर जी महाराज नैमिषारण्य यू पीश् के द्वारा श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे।इससे पूर्व मंगलवार को पोथी के साथ कलश यात्रा निकाली गयी, जो आश्रम से प्रारंभ होकर श्रवणनाथ नगर में भ्रमण उपरान्त बिड़ला घाट पहुंची, जहां गंगा जी की पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश लेकर व्यास पीठ पहुंच कर भी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलयुग में श्री मदभागवत कथा से बढ़कर कोई अन्य पुराण नही है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में शान्ति प्रदान करती हैं। संतो के सानिध्य में भागवत का श्रवण व उसमें दिखाये मार्ग का अनुसरण कर जीवन को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि सद्गुरु द्वारा दी गई शिक्षा व बताये गये मार्ग पर चलते हुए सेवा की परम्परा को आगे बढ़ा रहे है।सनातन संस्कृति की नींव को मजबूत करने में योगदान दे। इस मौके पर बाबा हठ योगी ने कहा कि कलयुग में दैविक दैहिक भौतिक ताप के अलावा चौथा विन्दु भी जीवन में होना चाहिए और वो है आध्यात्मिक ज्ञान जो कि सबसे सटीक भागवत कथा से मिलती हैं।उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने धन का एक हिस्सा धर्म के कार्यों में अवश्य करें। इस मौके पर दुर्गा दास, महन्त चिदविलासानंद जी महाराज,महंत प्रहलाद दास,महंत सूरज दास,महंत प्रमोद दास,महंत गंगानंद ,महत ज्योतिमया नंद, महन्त प्रेम दास ,महंत रंतिदेव शास्त्री सहित बड़ी संख्या में कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे। वही भागवत ज्ञान यज्ञ के पहले दिन का कथाव्यास द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को कथा का रस पान कराया। उछाली आश्रम परमाध्यक्ष श्री महंत विष्णु दास जी महाराज के संयोजन में आयोजित कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में बॉबी खन्ना,गिरीष नागपाल,ब्रजमोहन सेठ,नितिन सैठ,गिरीष खन्ना,बॉबी नागपाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।