Blog

श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों ओर बच्चों को होली के उपहार ओर गुजिया वितरित की

असहाय लोगों  की मदद करना और बच्चों  के चेहरों पर खुशियां लाना ही श्री सत्य साईं सेवा समिति का लक्ष्य - प्रकाश जोशी 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार।  श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कुष्ठ रोगियों को जहां होली के रंगोत्सव पर शुभकामनाएं निवेदित की  और साथ ही बच्चों को पिचकारी, रंग और गुलाल, गुब्बारे, चाकलेट, बिस्किट एवं गुजिया व केला प्रसाद रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के साथ साथ कुल 20 बच्चों को होली की उक्त सामाग्री भेंट की गई।

समिति  के संयोजक  प्रकाश जोशी  के साथ साथ  समिति  के 6 सदस्यों ने उक्त सामग्री वितरित की।

Related Articles

Back to top button