एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

समुदाय में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का सफल आयोजन

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

हरिद्वार।  समुदाय स्तर पर साइबर अपराधों एवं डिजिटल धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह सत्र हमारे सहयोगी एनजीओ आईटीसी मिशन सुनहरा कल – श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम (SBMA) के सहयोग तथा एलुमनी समर्थन से आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के कुल 50 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सत्र का संचालन सुश्री यशोदा (प्रशिक्षक) एवं  सचिन राजपूत (केंद्र समन्वयक) द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल/लिंक, नौकरी से संबंधित धोखाधड़ी, सोशल मीडिया फ्रॉड तथा डिजिटल लेन-देन से जुड़े जोखिमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षकों द्वारा सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें मजबूत पासवर्ड का उपयोग, अनजान लिंक या कॉल से सतर्क रहने, ओटीपी एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, तथा सोशल मीडिया पर गोपनीयता बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को सरल भाषा में समझाया गया। साथ ही, किसी भी प्रकार की साइबर घटना की स्थिति में तत्काल शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया एवं आपातकालीन साइबर हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने खुलकर संवाद किया और नौकरी से संबंधित ऑनलाइन ठगी एवं अन्य साइबर खतरों से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। यह संवाद सत्र को और अधिक प्रभावी एवं व्यवहारिक बनाने में सहायक रहा। प्रतिभागियों ने सत्र को अत्यंत उपयोगी, जानकारीपूर्ण एवं समयानुकूल बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने, सीखी गई जानकारियों को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाने तथा सुरक्षित और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह जागरूकता सत्र समुदाय में डिजिटल सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!