ओजोन पद्धति द्वारा हड्डी रोग की जटिल समस्यायों का समाधान करेगा अब उत्तराखंड में एकमात्र संस्थान, स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल
ओजोन थैरेपी द्वारा बिना ऑपरेशन किए असाध्य रोगों का ईलाज करेगा अब रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल - डॉ संजय शाह
प्रधान संपादक कमल मिश्रा
हरिद्वार। ओजोन थैरेपी के बारे में जानकारी देते हुए स्वामी रामप्रकाश चेरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजय शाह ने बताता कि उत्तराखंड में एकमात्र हमारे चिकित्सालय द्वारा ओजोन थैरेपी के माध्यम से घुटने, एड़ी, कोहनी और जमे हुए कंधे के दर्द (ऑस्टियोआर्थराइटिस) का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहां हम कॉकटेल दवा के साथ ओजोन गैस इंजेक्ट कर रहे हैं। ओजोन गैस वही गैस है जो धरती माता को हानिकारक विकिरणों से बचाती है। ऐसा पाया गया है कि यह शरीर की विभिन्न बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है। इसकी व्यापक स्वीकार्यता है और जटिलताएं लगभग शून्य हैं।
इस अवसर पर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत जैन ने बताया कि ओजोन थेरेपी में ओजोन और ऑक्सीजन के मिश्रण को मनुष्य के शरीर के लाभ हेतु प्रयोग किया जाता है।
डॉ अनंत जैन ने बताया कि ओजोन थैरेप हड्डी रोग की दिक्कतो में प्रयुक्त होने वाली एक आसान पद्धति है। ओजोन थैरेपी के द्वारा हड्डी रोग के जटिल ऑपरेशन से बचा जा सकता है। क्योंकि जोड़ों के दिक्कत के लिए ओजोन एंटीऑक्सीडेंट प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
डा अनंत जैन ने बताया कि अब तक लगभग 1200 मरीजों को यह थैरेपी दी जा चुकी है। हमारा उद्देश्य उन रोगियों को राहत देना है जो सर्जरी से बचना चाहते हैं। हमारे चिकत्सालय द्वारा ओजोन थैरेपी न्यूनतम से भी न्यूनतम दर पर की जा रही है जिससे की आम आदमी भी इस पद्धति का लाभ ले सके।