Blog

जिलाधिकारी ने  कावड़ यात्रा को स्वकुशल संपन्न करने हेतु चल रही तैयारियों का लिया जायजा, साथ ही अधिकारियों के साथ की  समीक्षा बैठक 

 

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

सूचना विभाग /हरिद्वार 05 जुलाई 2024 – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कावड़ यात्रा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु चल रही तैयारियों की जिला कार्यालय के आपद कन्ट्रोल रूम स्थित सभागार में समीक्षा की।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा को सरल, सुगम व सुखद बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्व से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से पिछले वर्ष की तुलान में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढाई जाये और उनका एक्सेस पुलिस को दिया जाये। उन्होंने सैक्टर व जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से विभिन्न स्थानों की समय से बैरिकेटिंग की जाये, जल भराव की संभावनाओं के दृष्टिगत अलकनन्दा होटल के पास जल भराव की स्थिति में पानी की निकासी हेतु पम्प सेट की व्यवस्था सुनिश्चि की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि भारत माता मन्दिर के पास रोड सही की जाये और विभिन्न स्थानों पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये कि कोई भी बॉक्स खुला न हो, तार झूलते हुए न हो और जो भी पोल क्षतिग्रस्त हों, उन्हें समय से हटा लिया जाये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी स्थान पर करन्ट लगने जैसी अप्रिय घटना घटित न हो और विद्युत अभियंता यह प्रमाण पत्र दें कि लाइन चैक कर लीं गई हैं तथा करन्ट से सम्बन्धित सभी सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली गई हैं, जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो।

जिलाधिकारी ने पार्किंग, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था, जलापूर्ति, वन, पर्यटन, विद्युत, लोनिवि सहित सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।

बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, नगर आयुक्त वरूण चौधरी, उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट देवेश शाश्नी, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात एसके सिंह, दीपेन्द्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, गौपाल सिंह चौहान, जितेन्द्र सिंह, अजयवीर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!