Blog
जो सुख हरि भजन में मिलता है वह कहीं और प्राप्त नहीं हो सकता- संजय गिरी महाराज
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द) ।
कांगड़ी स्थित सद्गुरु आश्रम में अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा जो आत्मीय सुख हरि भजन से प्राप्त हो सकता है वह सुख और सच्चा आनंद दुनिया के किसी भी आनंद से बड़ा है जब मनुष्य एकाग्रचित होकर अपने मस्तिष्क को हरि की डोर से जोड़ देता है तो तन मन हरि के निमित्त होकर रोम रोम से हरी नाम की आभा से झूम उठता है और तन मन पावन हो जाता है