रुड़की

भाजपा जिला कार्यालय पर निकाय चुनाव को लेकर नवनियुक्त चुनाव प्रभारियों का हुआ स्वागत, प्रत्यशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश

इमरान देशभक्त 

रुड़की।भाजपा जिला कार्यालय रुड़की पर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए,हालांकि अभी निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है,किंतु भाजपा संगठन द्वारा प्रत्येक निकाय क्षेत्रों में चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा है।रुड़की नगर निगम सहित अन्य नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के प्रभारी की नियुक्ति के साथ ही बनाए गए सभी प्रभारियों का भी स्वागत किया गया।रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त किए गए पार्टी के चुनाव प्रभारी के यहां पहुंचने पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव है और पार्टी कार्यकर्ताओं को इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा।रुड़की चुनाव प्रभारी रवि मोहन अग्रवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रणनीति बनाने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि पार्टी को अपने उम्मीदवारों का चयन करना होगा और उनके लिए चुनाव अभियान चलाना होगा।उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रशिक्षित करना होगा ताकि वे चुनाव में सफलता प्राप्त कर सकें।चुनाव प्रभारी सुशील त्यागी और पवन तोमर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट रहने के लिए कहा।चुनाव प्रभारी अमन त्यागी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपने मतभेदों को भूलकर एकजुट रहना होगा,ताकि वे चुनाव में सफलता प्राप्त कर सकें।चुनाव प्रभारी आदेश सैनी ने कहा कि पार्टी को अपने समर्थकों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा।दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रणनीति बनाने,एकजुट रहने और अपने समर्थकों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरविंद गौतम व प्रवीण संधू ने किया।

इस अवसर पर चुनाव प्रभारीयो में सुशील चौहान,निपेंद्र चौधरी,जय भगवान सैनी,अनीश गौड,राकेश गिरी के अलावा जिला उपाध्यक्ष सूर्यवीर मलिक,सोनू धीमान राजबाला सैनी,प्रदीप पाल,सावित्री मंगला,जिला मंत्री सतीश सैनी,गीता कार्की,जिला कोषाध्यक्ष नितिन गोयल,जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा,विकास प्रजापति,सुशील रावत,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कौशिक,पूर्व पार्षद राकेश गर्ग,सुबोध,मनोज कुमार,आशीष अग्रवाल,नितिन त्यागी, अंकित चौधरी,डॉ०नवनीत शर्मा,हेमा बिष्ट,वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह,पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी,प्रतिभा चौहान,अफजल अली, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी,पूर्व पालिकाध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक,पूर्व प्रत्याशी राजपाल सिंह गौरव त्यागी,सुदेश चौधरी,अनुराग त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button