उत्तरकाशीउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

जिले  के विभिन्न विकासखंडों में आधार कार्ड संबंधी सुविधाओं हेतु लगाए जाएंगे शिविर- जिलाधिकारी

प्रधान संपादक कमल मिश्रा 

उत्तरकाशी,22 नवंबर।-जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर जिले के विभिन्न विकासखंडों में आधार कार्ड संबंधी सुविधाओं हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम जनमानस अपने आधार कार्ड पंजीकरण एवं अपडेट करा सकेंगे।

आधार शिविर कार्यक्रम विकासखंड चिन्यालीसौड़ में

स्थान: कोटधार बाजार, दशगी पट्टी

तिथि: 24 एवं 25 नवंबर 2025

विकासखंड डुंडा में

स्थान: ग्राम पंचायत सौंदी

तिथि: 26, 27, 28 नवंबर 2025

विकासखंड नौगांव में

स्थान: हिमरोल

तिथि: 11 एवं 12 दिसंबर 2025

विकासखंड मोरी

स्थान: दोणी

तिथि: 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

शिविरों में नागरिक निम्न आधार सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

नया आधार पंजीकरण,मोबाइल नंबर अपडेट,जन्मतिथि अपडेट,नाम/पता संशोधन 5–7 वर्ष एवं 15–17 वर्ष आयु वर्ग के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट। इस सम्बंध में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल सिंह रावत ने बताया कि लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज पूर्व से ही तैयार रखना अनिवार्य है।

आवश्यक दस्तावेज जो आधार के लिए जरूरी है।

1. जन्म तिथि प्रमाण हेतु डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म प्रमाण पत्र की (मूल प्रति)

2. पता अपडेट हेतु फोटो एवं डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त स्थायी निवास प्रमाण पत्र मतदाता पहचान पत्र (मूल प्रति)बिजली/पानी का बिल (तीन माह से अधिक पुराना न हो,आवेदक के नाम पर)

3. बच्चों के नए आधार हेतु डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त जन्म प्रमाण पत्र (मूल प्रति) माता/पिता का आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।

प्रस्तावित शिविरों में अनिल सिंह रावत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं जिला कार्यालय आधार टीम के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!