सतगुरु के पावन वचनों की पावनता हमारे मनुष्य जीवन को सार्थक कर देती है – श्रीमहंत सत्यम गिरी महाराज
प्रधान संपादक
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) ।सन्यास रोड कनखल स्थित श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पंचायती श्री महानिर्वाणी अखाड़ा कनखल के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित थे इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा भक्ति ही मानव जीवन का उद्धार करती है और दान सत्यकर्म सतगुरु देव का मार्गदर्शन हमें ईश्वर से जोड़ रखते हैं इस अवसर पर बोलते हुए राजस्थान के नेता उप प्रतिपक्ष विधायक रामकेश मीना ने कहा हरिद्वार में बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े आध्यात्म के साथ-साथ भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है यहां संत महापुरुष यज्ञ अनुष्ठान और अपने पावन कल्याणकारी वचनों के माध्यम से भक्तों का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सत्यम गिरी महाराज ने कहा सम्पूर्ण पावन भूमी भारत देवी देवताओं की जननी धरती है इस पावन धरती पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अवतरित हुए हैं भगवान श्री कृष्णा अवतरित हुए हैं संकट मोचन कृपा निधान वीर बजरंगबली अवतरित हुए हैं इस देवों की पावन धरती को बारम्बार नमन है यहां सतगुरु के रूप में हमारे आध्यात्मिक गुरु भक्ति मार्ग से सभी का मार्गदर्शन करते हुए ईश्वर के चरणों तक पहुंचाने की युक्ति बताते हैं इस संसार में धर्म कर्म पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान दान सत्कर्म मनुष्य के कल्याण का माध्यम है साथ ही सतगुरु के पावन वचनों की पवित्रता हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देती है इस अवसर पर महंत विनोद महाराज पंजाबी बाबा कोतवाल रमेशानंद महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे