Blog

संत महापुरुषों की संगत  से होता है  जन्म जन्मांतर का  भाग्य उदय –  कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज

 

हरिद्वार 9 अप्रैल 2025 । कनखल स्थित पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े में  उदय सिंह जी का अस्थि कलश मां गंगा में अर्पित करने हेतु लाया गया  साथ ही इस अवसर पर एक संत भंडारे का आयोजन भी  किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए कोठारी महंत राघवेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि  संत महापुरुषों की संगत से मनुष्य के जन्मो जन्म के भाग्य का उदय हो जाता है। संत ही है जो कि जीवन की सच्ची रह दिखाते है ।

सचिव महंत गोविंद दास महाराज ने कहा संत महापुरुषों की संगत और उनके पावन दर्शन मनुष्य के भाग्य का उदय कर देती है सतगुरु के पावन वचन हमारे जीवन को दिशा प्रदान करते हैं ।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज महंत दामोदर शरण महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज जगजीत सिंह महाराज संत महंत अर्जुन सिंह महाराज महंत कृष्णा मुनि महाराज महंत राघवेंद्र दास महाराज कवच करण सिंह निशांत सिंह गुरु घर गयारवी वाले दावदार पंजाब से कलश लेकर आए हुए थे

Related Articles

Back to top button